मशहूर पंजाबी गायक राजवीर जवंदा जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं वहीं रविवार सुबह एक सुखद खबर जरूर सामने आई जिसमें गायक रंजीत बावा ने बताया कि उनकी हालत में सुधार हो रहा है वही इस समय के दौरान बहुत सारे वीडियो राजवीर जवंदा के साथ जुड़े सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं । जिसमें कि उन्होंने अपने बाइक राइडिंग के शौक के बारे में बातें सांझा की हैं और सादगी जिंदगी के बीच लग्जरी लाइफ से जुदा सादगी है पसंद।
राजवीर जवंदा की एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उनके पास चार से पांच बाइक हैं जो उनके बेहद दिल के करीब हैं और जो उन्हें अच्छी लगती है वह उसे ही लेकर निकल जाते हैं। हालांकि उन्होंने बताया कि उनके साथ उनके कुछ दोस्त जरूर शामिल होते हैं। लेकिन जिस तरह बाइक राइड का शौक और जुनून उनको है उसमें कई बार लेह लद्दाख के लिए वह अकेले भी बाइक लेकर निकल जाते हैं।राजवीर जवंदा ने यह भी बताया कि जब वह बाइक राइड के लिए जाते हैं तो उसमें अपना सारा सामान साथ लेकर के जाते हैं ताकि बाहर से कुछ ना लेना पड़े और जब बात रात गुजारने की आती है तो उसमें फाइव स्टार होटल या अच्छी जगह नहीं बल्कि नदी के किनारे कैंपिंग करके रहना उन्हें पसंद है ,ताकि मिलियन सितारों के नीचे जब सोते हैं तो जो सुकून वहां मिलता है वह किसी महंगे लग्जरी होटल में नहीं मिल सकता।
