हरियाणा में ट्राली नहीं जलाने को लेकर सरकार की मुहिम जोरों शोरों से चल रही है। जिसमें मुख्यमंत्री नायब सैनी खुश है कि किसान उनका बड़ी गिनती में साथ दे रहे हैं। हालांकि अगर कोई पराली जलाएगा तो उसके ऊपर सख्त कार्रवाई होगी मामला दर्ज होगा ।लेकिन हरियाणा सरकार प्रति एकड़ पराली नहीं जलाने पर पहले जहां 1000 रुपए देती थी उसमें अब बढ़ोतरी करके₹1200 कर दिया गया है।
