RBI का ऐलान,EMI भरने वाले लोगों को नहीं लगेगा बड़ा झटका, रेपो रेट को लेकर मीटिंग में देखिए क्या हुआ फैसला ?

Rbi monetary policy repo rate
rbi mpc meeting repo rate आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति की बैठक 29 सितंबर को शुरू हुई थी और 1 अक्टूबर से नतीजे आने शुरू हो चुके हैं जिसमें आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने एपीसी के फैसलों के बारे में बताते हुए कहा कि रेपो रेट को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है यानी कि किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ जिससे एमी भरने वाले लोगों के लिए बड़ा झटका लगने से बचाव रहा है दूसरी तरफ कोई राहत भी नहीं मिली है।

आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने बताया कि मुद्रा समिति की समग्र संभावना काफी कमजोर हुई है जिसमें जून में 3.7 प्रतिशत से घटकर अगस्त में 3.1% और हाल ही में और घटकर 2.6% कर दिया गया है। भारतीय रिजर्व बैंक ने 202526 के लिए मुद्रास्फीति के पूर्वानुमान को 3.1 प्रतिशत से घटकर 2.6% कर दिया है जो पहले q2 और Q3 के साथ एक पॉइंट 8% और q4 के साथ चार प्रतिशत पर अनुमानित था अगले वर्ष 2026 तारीख की पहली तिमाही के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक मुद्रा स्थिति 4.5 प्रतिशत रहने का अनुमान है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *