Maggi के लिए बेच डाली बहन की सगाई की अंगूठी, यूपी में फास्ट फूड की लत में बच्चे का गजब पागलपन

यूपी के कानपुर :बच्चों में मैगी, बर्गर, पिज्जा और कोल्डड्रिंक की लत इस कदर बढ़ती जा रही है कि घर से चोरी करने से भी परहज नहीं कर रहे हैं।

बुधवार को कानपुर में एक 14 वर्षीय बच्चा मैगी, बर्गर खाने के लिए घर में रखी बहन की सगाई की अंगूठी बेचने के लिए सराफा की दुकान पहुंचे गया। सर्राफा ने पूछताछ की तो नाबालिग अपनी बातों में फंस गया। इसके बाद एसोसिएशन के पदाधिकारियों को बुलाकर अंगूठी वापस कराई गई।

फजलगंज थाना क्षेत्र स्थित शास्त्री नगर में अजय वर्मा की सराफा की दुकान है। बुधवार को एक 14 वर्षीय बच्चा चार ग्राम की अंगूठी लेकर बेचने पहुंचा था। उसने सराफा अजय वर्मा को बताया कि पिता की तबीयत ख़राब है। उन्हें दवा लाने के रुपए नहीं है। इस अंगूठी को अपने पास रख लो और इसकी कीमत मुझे देदो। जिससे पिता की दवाई ला सकू।

मां के हवाले की अंगूठी
सराफा ने बच्चे से उसके घर का मोबाइल नंबर लिया। उन्होंने नाबालिग के परिजनों को पूरे घटनाक्रम की सूचना दी। बच्चे की मां भी सराफा की दुकान पहुंचे गई। सराफा व्यापारी ने अंगूठी नाबालिग की मां के सुपुर्द कर दी। बच्चे ने बताया कि मैगी, बर्गर खाने के लिए पैसे नहीं थे। इस लिए बहन कि अंगूही हाथ लग गई तो उसे बेचने के लिए आया था।

कानपुर में एक नाबालिग बच्चा मैगी खाने के लिए बहन की सगाई की अंगूठी बेचने के लिए सराफा की दुकान पहुंचे गया। लेकिन जब सराफा ने उससे पूछताछ की तो उसकी हकीकत सामने आ गई। सराफा ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों और बच्चों के परिजनों को बुलाकर अंगूठी उन्हें सौंप दी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *