पंजाब सरकार शर्म करे, महिला प्रोफेसरों के साथ बदसलूकी बर्दाश्त नहीं करेगी कांग्रेस : परगट सिंह

परगट की मांग- महिलाओं की रक्षक बन भक्षक पुलिस मुलाजिमों पर पंजाब सरकार करे सख्त कार्रवाई

पंजाब सरकार की लापरवाही के कारण 1158 सहायक प्रोफेसरों की भर्ती खतरे में,  सुप्रीम कोर्ट में सरकार तुंरत डाले रिव्यू पटीशन

चंडीगढ़, 16 सितंबर 2025 अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और विधायक पद्मश्री परगट सिंह ने संगरूर में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के घर के बाहर पंजाब पुलिस की तरफ से महिला प्रोफेसरों के साथ बदसलूकी की कड़ी निंदा की है। वायरल वीडियो पंजाब सरकार को महिलाओं के साथ हो रही बर्बरता का आईना दिखा रही है। इस तरह के व्यवहार के लिए पंजाब सरकार को शर्म आनी चाहिए। उनके राज में महिलाओं की इज्जत खतरे में है। जिसे कांग्रेस बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगी।

लाठियां बरसाने तक तो ठीक था, लेकिन महिलाओं के रक्षक ही भक्षक बन जाएंगे तो इससे बड़ा गुनाह नहीं हो सकता है। इसके लिए किसी को भी माफी नहीं मिलनी चाहिए। कल संगरूर में सीएम हाऊस के बाहर धरना देने पहुंची 1158 सहायक प्रोफेसर और लाइब्रेरिन फ्रंट पंजाब के सदस्यों पर न केवल लाठियां बरसाई गईं, बल्कि महिला सदस्य के साथ पंजाब पुलिस की कर्मचारियों की तरफ से बदसलूकी भी की गई। वायरल वीडियो में इसका खुलासा कर रहीं महिला सदस्य बता रही हैं कि कैसे महिला पुलिस साइड पर हट गई और कमांडो पुलिस ने उनके साथ गलत व्यवहार किया।

परगट सिंह ने मांग की है कि पंजाब सरकार तुरंत आरोपी पुलिस मुलाजिमों पर कानूनी और विभागीय कार्रवाई करे। उन्होंने कहा कि इन सभी 1158 सहायक प्रोफेसरों की नौकरी बचाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में रिव्यू पटीशन दायर करे, क्योंकि पंजाब सरकार की तरफ से पैरवी नहीं किए जाने से इन प्रोफेसरों के साथ धक्का हुआ है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *