चंडीगढ़, 18 सितंबर:हरियाणा के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं मंत्री अनिल विज की नाराज़गी एक बार फिर से राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बनी हुई है। बुधवार देर रात करीब साढ़े 11 बजे उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर प्रोफाइल से ‘मिनिस्टर, हरियाणा, इंडिया’ हटाकर केवल “anil vij ambala cant haryana” लिख दिया। इसके बाद से ही सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है।

जानकारी के अनुसार, इस बदलाव की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं है, लेकिन सोशल मीडिया पर कयासों का दौर शुरू हो गया है। इससे पहले भी अनिल विज ने 6 दिन पहले X पर पोस्ट किया था कि “अंबाला छावनी में कुछ लोग समानांतर भाजपा चला रहे हैं, जिन्हें ऊपर वालों का आशीर्वाद प्राप्त है। कमेंट बॉक्स में लिखें कि हम क्या करें? पार्टी का बहुत नुकसान हो रहा है।” इस पोस्ट ने भी उस समय खूब सुर्खियां बटोरी थीं।
गौरतलब है कि हाल ही में भाजपा के पूर्व कोषाध्यक्ष आशीष तायल ने उद्योगपतियों के प्रतिनिधिमंडल के साथ मुख्यमंत्री नायब सैनी से मुलाकात की थी। इसे भी विज की नाराज़गी से जोड़कर देखा जा रहा है।
इससे पहले स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम की सूची में भी अनिल विज का नाम शामिल नहीं था। वहीं, प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ बयान देने पर उन्हें शो कॉज नोटिस जारी किया गया था।
फिलहाल अनिल विज ने अपने प्रोफाइल बदलाव को लेकर कोई बयान नहीं दिया है, लेकिन इस कदम ने राज्य की सियासत में नई हलचल जरूर पैदा कर दी है।