33 करोड़ में एक लड़की की आत्मा बिकने का मामला सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड कर रहा है जिसमें यह कहानी किसी डरावनी फिल्म से कम नहीं है। मजाक मजाक में खरीदी गई इस आत्मा का खरीदार क्या करेगा ? अभी इसके बारे में वह खुद नहीं समझ पा रहा।
यह मामला रूस का है ,जहां पर दमित्री नाम के एक शख्स की तरफ से वहां की सोशल मीडिया नेटवर्किंग साइट पर एक पोस्ट की जाती है कि अगर कोई अपनी आत्मा बेचना चाह तो वह खरीदना चाहेगा ।जिसमें कुछ समय बाद एक लड़की की तरफ से पेशकश की जाती है कि वह अपनी आत्मा बेचना चाहती है और कथित रूप पर उस लड़की ने अपनी आत्मा 40 लाख डॉलर यानी कि करीब करीब 33 करोड़ में बेची और इस कहानी का खास पहलू यह भी है, कि आत्मा बेचने और खरीदने का कॉन्ट्रैक्ट खून से साइन किया गया है।
आत्मा बेचने वाली लड़की करीना का कहना है इसके बारे में लोग बेशक कुछ भी कहें लेकिन उसे इसका शिकवा नहीं है और आत्मा बेचने का यह पहले ही ऐसा मामला होगा जिसमें 33 करोड रुपए में आत्मा का सौदा हुआ है, क्योंकि अभी तक कहानियों में ही आत्मा का जिक्र होता हुआ आया है और इसकी सच्चाई आज तक कोई ढूंढ नहीं पाया।
आत्मा खरीदने वाले दिमित्री ने कुछ दिन बाद इसकी एक पोस्ट अपने सोशल मीडिया हैंडल पर सजा की थी जिसके बाद लगातार दिख रहा है जारी है हालांकि यह जानकारी भारतीय कई वेबसाइट की तरफ से सांझा की गई है। लेकिन यह कहानी सच्ची कितनी है यह कहना मुश्किल है पर ट्रेंड कर रही स्टोरी को पढ़कर लोग चकित जरूर हो रहे हैं। हम भी इस खबर को लेकर पुष्टि नहीं करते क्योंकि कई बार सोशल मीडिया पर लोग मजाक मजाक में ऐसी कई तरह की कहानी खुद के दिमाग से बना देते हैं।
