चंडीगढ़: बुधवार को पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट में दो वकीलों के बीच तीखी बहस हाथापाई में बदल गई, जिसके बाद वकीलों ने गुरुवार को काम बंद रखने का ऐलान किया है। इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक, बुधवार दोपहर एक सिख वकील और एक महिला वकील के साथ वकीलों की किसी बात को लेकर बहस शुरू हो गई। देखते ही देखते, यह बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों के बीच हाथापाई हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया है।
इस घटना के विरोध में वकीलों ने बुधवार शाम को ही घोषणा कर दी थी कि अगर इस मामले में उचित कार्रवाई नहीं की गई तो गुरुवार को वे काम बंद रखेंगे।
