चंडीगढ़: सेक्टर 22 की मशहूर शास्त्री मार्केट के चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं जिसमें एक बार फिर से मुकेश गोयल को अध्यक्ष पद के लिए चुन लिया गया है।
शास्त्री मार्केट के चुनाव के बीच कुल 314 वोट है। इस बार के चुनाव में 256 लोगों ने वोट की जबकि 7 वोट रद्द माने गए और मुकेश गोयल को कल 235 वोट हासिल हुए जबकि उनके प्रतिवादी को सिर्फ 14 वोट हासिल हुई।
