चंडीगढ़/लुधियाना/जालंधर, 18 सितम्बर: पंजाब में बाढ़ ने जिस तरह से हालात लोगों के बिगाड़ के रख दिए हैं उसमें हर कोई मदद के लिए आगे भी आ रहा है। बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में दौरा करने गए मंत्री ने बड़ा दिल दिखाते हुए एक परिवार की अपने मासिक वेतन से मदद का ऐलान किया और साथ ही सरकार की तरफ से भी उन्हें मदद दिलाने का भरोसा दिया।

राजस्व मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां ने गाँव साहिबाना का दौरा किया और अपनी तनख़्वाह से वहाँ के निवासी बलबीर सिंह को बाढ़ के कारण उनके घर की क्षतिग्रस्त छत की तत्काल मरम्मत के लिए 50,000 रुपये नकद दिए। उन्होंने घोषणा की कि पंजाब सरकार की ओर से बलबीर सिंह की और सहायता के लिए अतिरिक्त फंड जारी किए जाएंगे।