Punjab Flood बाढ़ से पंजाब का बड़ा नुकसान, आंकड़ों को देख हैरान रह जाएंगे

पंजाब में बाढ़ से बड़ी तबाही सामने आई है जिसमें लगातार सरकार की तरफ से आंकड़े प्रदर्शित किया जा रहे हैं जिसमें मुख्यमंत्री की तरफ से जारी की गई आंकड़ों के बीच यह भी ऐलान किया है कि वह किसानों को 20 माहिया करवाएंगे।

मुख्यमंत्री ने अफसोस जताते हुए कहा कि पंजाब के 2,300 गाँव भीषण बाढ़ की चपेट में आए हैं, जिससे 20 लाख से अधिक आबादी प्रभावित हुई है और पाँच लाख एकड़ ज़मीन पर खड़ी फ़सलों को भारी नुकसान पहुँचा है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही बाढ़ के कारण 56 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी और लगभग सात लाख लोग बेघर हो गए। इसके अलावा 3,200 सरकारी स्कूल क्षतिग्रस्त हो गए, 19 कॉलेज मलबे में तब्दील हो गए, 1,400 क्लीनिकों और अस्पतालों को भारी नुकसान पहुँचा, 8,500 किलोमीटर सड़कें तबाह हो गईं और 2,500 पुल ढह गए। उन्होंने आगे बताया कि कुल नुकसान का अनुमान लगभग 13,800 करोड़ रुपये बनता है लेकिन वास्तविक आँकड़े इससे भी अधिक हो सकते हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *