

पंजाब में आई बाढ़ की स्थिति के बीच जिस तरह से कई अधिकारियों की लापरवाही भी शामिल नजर आई तो अब विभाग की तरफ से कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जिसमें भगवंत मान सरकार ने माधोपुर हेड वर्क्स के गेट जिस तरह से टूटे उसको लेकर के जांच शुरू कर दी गई थी ।जिसमें पहले गेट का निरीक्षण करने वाली कंपनी को कानूनी नोटिस भेजा गया तो वहीं अब अधिकारियों पर भी गाज गिरनी शुरू हो चुकी है।
माधोपुर हेड वर्कस के गेट जिस तरह से टूटे तो उसके बाद में पानी को नियंत्रित करना बेहद मुश्किल हो गया था और उसकी वजह से बाढ़ की स्थिति के बीच लोगों को बड़ा नुकसान झेलना पड़ा ।जिसको देखते हुए आप पार्टी की पंजाब सरकार ने तीन अधिकारियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया है। जिसमें एक XEN सहित 3 अधिकारी सस्पेंड किए गए हैं। जिसमें XEN नितिन उप मंडल अफसर अरुण कुमार और JE सचिन ठाकुर भी सस्पेंड किए हैं।