Bullet Bike से थोड़ी महंगी रह गई कार…..! GST छूट के बाद Maruti कार की लिस्ट

Maruti Suzuki GST Cut Price: त्योहारों का सीजन और लोगों की खरीदारी के बीच व्हीकल भी शामिल रहते हैं जिसमें बुकिंग पहले से ही शुरू हो जाती है मारुति लोगों की बेहद मनपसंद गाड़ियों में से एक है और मारुति को लेकर के खबर सामने आ रही है की मारुति सुजुकी ने अपनी कारों के दाम 1.29 लख रुपए तक की कटौती कर दी है. जिसमें मारुति की Victoris शामिल नहीं है क्योंकि वह पहले से ही 18% जीएसटी के साथ आ रही है और उसकी शुरुआती कीमत 10:30 लाख रुपए है।

सरकार की तरफ से जीएसटी के बीच जिस तरह से कटौती की गई है उसको लेकर तमाम चीजों पर उसका असर देखने को मिल रहा है और मारुति की कारों की कीमत देखें तो बुलेट जैसी हाई परफॉर्मेंस बाइक से थोड़ा सा ही पीछे रह गई है इसीलिए अब जब लोग बाइक लेने जा रहे हैं तो उनके मन में सवाल यह आ रहा है की हैवी बाइक लूं या फिर मारुति ?

मारुति की कारों की कीमत तकरीबन 139000 तक बंपर कटौती के साथ नजर पड़ रही है जिसमें कंपनी की कारों की लिस्ट देखें तो उसमें शुरुआती कीमत 3:30 लख रुपए हो गई है वहीं अब मारुति की सबसे सस्ती कर Alto K10 नहीं रह गई बल्कि कम दाम में Maruti S-Presso भी मिल रही है। क्योंकि कटौती के बाद मारुति एस-प्रेसो की कीमत 349900 हो गई है जबकि यह गाड़ी पहले 426000 में हुआ करती थी वहीं दूसरी तरफ ऑटो K10 के दाम देखें तो अब इसकी शुरुआती कीमत 369900 हो गई है। वहीं दूसरी तरफ देखें तो वैगन आर की कीमत में भी 79600 की कटौती हुई है तो वहीं दूसरी तरफ इग्निस की खरीद में 71300 की बचत की जा सकती है। इसी तरह से डिजायर के दाम में 87700 की कटौती हुई है अब इसकी शुरुआती कीमत 6 लाख 25 हजार पर हो गई है जो जीएसटी छठ के पहले 684000 हो गया करती थी वहीं दूसरी तरफ स्विफ्ट की कीमत में 84600 की कटौती हुई है तो इसकी शुरुआती कीमत 579000 हो गई है जो पहले 650000 का हुआ करती थी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *