जबलपुर: थाना क्षेत्र रांझी में चोरी की घटना सामने आने के बाद लोगों ने सीसीटीवी के वीडियो जब खाना ले तो सामने आया कि “भूत” साइकिल चुरा रहा था जिसके बाद लोगों ने उसकी तलाश शुरू कर दी क्योंकि आप सीसीटीवी में भी देख सकते हैं की किस तरह से “भूत” ने साइकिल चुराया और अपने साथी के साथ लेकर फरार हो गया और सुबह जब साइकिल चोरी की घटना सामने आई तो उसके बाद में सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया।
दरअसल कमलेश चौधरी की दुकान से रात के समय के दौरान साइकिल चोरी हो जाता है तो उसके बाद वीडियो में भूत नाम का शख्स दिखाई देता है जिस क्षेत्र में भूत नाम से जाना जाता है तो फिर क्या था मार्केट के लोगों ने भूत पर नजर रखना शुरू कर दी और जैसे ही बहुत नजर आया तो उसके बाद पहले जहां भूत को सबक सिखाया उसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया हालांकि पुलिस का कहना है कि छोटे-मोटे अपराध में भूत पहले शामिल पाया गया है लेकिन किसी बड़ी घटना के बीच में भूत का जिक्र नहीं फिर भी पुलिस भूत को विरासत में लेकर जांच कर रही है।
