Haryana Flood Area : आज नारनौंद विधायक भाई जस्सी पेटवाड़ ने सागवान (तोशाम) में जलभराव से खाली हुए गांव का दौरा किया।
इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर उनके दुख दर्द बांटने का काम किया और अपने प्राचीन गांव के बड़े बुजुर्गों, युवा साथियों से मुलाकात की।
‼️ इस दौरान गांव वालों ने बताया कि गांव में जलभराव की स्थिति बेहद गंभीर है और हालात इतने बिगड़ गए कि 90% से अधिक ग्रामीण अपने घर-बार छोड़कर पलायन कर गए। यह स्थिति सरकार की घोर लापरवाही और अकर्मण्यता का परिणाम है।
❗उन्होंने कहा कि सिंचाई मंत्री के खुद के हल्के में जलभराव और लगातार बढ़ते संकट ने गांव की स्थिति पूरी तरह चौपट कर दी हैं और ग्रामीणों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
ऐसे समय में सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि वह प्रभावित लोगों को तुरंत राहत उपलब्ध कराए और विशेष पैकेज देकर गांव को दोबारा बसाया जाए।
