GST Reform केंद्र सरकार की तरफ से 22 सितंबर से जिस तरह जीएसटी रिफॉर्म के चलते बहुत सारी चीज सस्ती होगी तो केंद्र सरकार ने लोगों के लिए ऐसे त्योहारों का तोहफा बताया है लेकिन हरियाणा में इसको लेकर नाराजगी भी सामने आ रही है जिसमें की हरियाणा की संस्कृति में हुक्का पीने की प्रथा या कहें हल्का करने का सेवन आम बात है लेकिन अब यह है हल्का भी लोगों के लिए महंगा पड़ने वाला है क्योंकि तंबाकू के ऊपर 40% टैक्स बढ़ चुकाहै।
तंबाकू पर 40 प्रतिशत GST लगाए जाने पर इनेलो सुप्रीमो अभय सिंह चौटाला को हरियाणा का हुक्का याद आ गया है. अभय का कहना है कि, जिस तंबाकू को चौधरी देवीलाल ने टैक्स फ्री किया था, उसी तंबाकू पर 40% GST लगाकर भाजपा सरकार ने बुजुर्गों का अपमान किया और उन्हें लूटने का काम किया है.

#हरियाणा #haryana #हुक्का #tobacco #bjp