Indian Government Stay on Nankana Sahib Yatra 17 साल में यह पहली बार हुआ होगा जब ननकाना साहिब की यात्रा को रोका गया है और श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के मौके पर भारत से खासकर पंजाब से सिख संगत ननकाना साहब नहीं जा सकेगी। क्योंकि केंद्र सरकार की तरफ से सुरक्षा का हवाला देते हुए कहा गया है कि पाकिस्तान जाना सही नहीं होगा। जिसको लेकर सिख नेताओं की राय रोष में सामने आ रही हैं ।जिसको लेकर सिखों की सबसे बड़ी संस्था जीसी की तरफ से भी नाराजगी व्यक्त की गई है वहीं दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से भी जमा की गई है कि अगर ज्यादा नहीं तो कम लोगों के जाते बनाकर जाने देना चाहिए।
सिख चिंतकों का कहना है कि ऐसा नहीं होना चाहिए क्योंकि इससे सिखों में रोष बढ़ रहा है जिसके बारे में जानकारी देते हुए सिख चिंतक एडवोकेट सिमरनजीत सिंह ने बताया किसी को तो तब नहीं रुके और ना ही डरे जब मुगलों की तरफ से स्पष्ट कह दिया गया था कि दरबार साहिब अगर कोई जाएगा तो उसे मार दिया जाएगा जिसमें की बहुत से सीख श्रद्धालुओं की शहादतें भी हुई लेकिन उसे समय भी सीख दरबार साहिब में अपने गुरु के दर्शन करने जाते थे और सरोवर में स्नान करते थे तो आज तो हालात वैसे नहीं है और आज तक कभी भी यात्रा के ऊपर हमला नहीं हुआ है क्योंकि वहां के लोग हमें आंखें बेचकर स्वागत करते हैं और इंतजार करते हैं।
