पंजाब में बाढ़ की बीच माधोपुर हेड वर्क्स के जिस तरह से गेट टूटे पहले उसमें गेटों की जांच करने वाली कंपनी को कानूनी नोटिस भेजा गया तो उसके तुरंत बाद तीन अधिकारियों को भी इसका जिम्मेदार मानते हुए सस्पेंड किया जा चुका है और अब 5 सदस्य 1 कमेटी का गठन किया गया है जो तेजी से जांच करेगी।
पंजाब में बाढ़ के हालात के बीच जिस कदर हालात बिगड़े हैं वह सबके सामने हैं और ऐसे में जब बाढ़ का पानी शिखर पर था तो उसे समय माधोपुर हेड वर्क के गेट टूट गए थे जिसको लेकर लोगों में नाराजगी जाहिर हुई तो साथ ही सरकार की तरफ से भी जवाब सामने आया कि जिस कंपनी ने गेट चेक किए थे उनको कानूनी नोटिस भेज दिया गया है। इसके बाद तीन अधिकारियों को भी सस्पेंड कर दिया गया है जिसके बाद अब पांच सदस्य कमेटी का विघटन कर दिया गया है जो इस पूरे मामले की जांच करेगी।
#punjabflood #madhopurheadworks #Bhagwantmann
