महीने भर में 164 लड़कियां कर छोड़ भाग, यूपी के इस जिले में क्यों भाग रही लड़कियां ?

अपने भविष्य को लेकर अनजान कम उम्र की लड़कियां बहकावे में आकर गलत कदम उठा रही हैं जिस्म की कुछ महीने या साल का रिश्ता खून के रिश्तों पर भारी पड़ता दे रहा है यही वजह है कि यहां हर दिन 8 से 10 लड़कियां घरवालों को बिना बताए दूर चली जा रही हैं।

ऐसा हैरान कर देने वाला मामला यूपी के इस जिले से सामने आया है जिसके बारे में दैनिक जागरण के पत्रकार प्रदुमन कुमार शुक्ला की रिपोर्ट ने सबको हिलाकर रख दिया है जिसमें उन्होंने बताया है कि सिर्फ लड़कियां नहीं युक्तियां भी शामिल है जिसकी गवाही आंकड़े दे रहे हैं। सितंबर में जिले के अलग-अलग थानों में 13 से 25 वर्ष की आयु की 164 लड़कियों के घर से बिना बताए जाने के मामले की शिकायतें सामने आई है और मुकदमा पंजीकृत का रिपोर्ट उसने घर से बाकी लड़कियों की तलाश शुरू कर दी है जिनमें की 133 लड़कियों को हिमाचल प्रदेश दिल्ली महाराष्ट्र पश्चिम बंगाल और बिहार अत्याचार राज्यों में पकड़ पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया का पालन कर घर भिजवा दिया है और दूसरी तरफ अन्य लड़कियां आज भी उन युवकों के साथ हैं जिनके साथ वह बिना बताए घर से चली गई थी जांच में इस बात की भी जानकारी मिली है कि लगभग सभी लड़कियां परिचित युवकों संग अपनों से दूर गई थी।

काल्पनिक फोटो
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *