Cases filed against farmers after Supreme Court’s strictness धुआं उड़ाने पर किसानों के लिए 14 FIR, 1 लाख 25 हजार जुर्माना

सुप्रीम कोर्ट की शक्ति नजर आती दिख रही है जिसमें कि पंजाब में पराली जलाने के मामले में किसानों पर एफआईआर दर्ज करनी शुरू कर दी है जिस्म की अभी तक जानकारी के अनुसार 14 मामले दर्ज किया जा चुके हैं और 125000 पर जुर्माना भी किया गया है जिसमें 50000 जुर्माना की रिकवरी भी हो चुकी है।

सुप्रीम कोर्ट की तरफ से एक टिप्पणी प्रदूषण के एक मामले में की गई थी जिसमें जहां किसान को अन्नदाता कहा गया तो साथी यह भी कहा कि जो भी पर्यावरण को खराब करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होना भी जरूरी है ऐसे में पंजाब में धान की फसल की कटाई शुरू हो चुकी है और धान की बची प्रणाली को ही आग लगाई जाती है जिसमें की किसने की तरफ से जो आग लगाई जा रही है उसके मामले विभाग के पास पहुंच रहे हैं जिसमें अमृतसर में 13 और एक मामला पटियाला में दर्ज किया गया है और अभी तक कुल 14 मामले दर्ज किया जा चुके हैं जिसमें ₹125000 जुर्माना भी किया गया है जिसमें से 50000 जुर्माना की रिकवरी हो चुकी है।

क्योंकि मामला किसानों से जुड़ा हुआ है तो सरकार भी पर फूंक फूंक कर रख रही है मुख्यमंत्री ने एक सवाल के जवाब में स्पष्ट किया था कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश आएंगे तो उनके लिए मानना जरूरी है लेकिन वह कोशिश करेंगे कि ऐसी कोई नौबत नहीं आए कि किसानों पर कार्रवाई की जाए लेकिन हालात जिस तरह से अब सामने आ रहे हैं उसमें लगता है कि किसानों पर कार्रवाई शुरू हो चुकी है और किसानों को पराली जलाने से आप बचाना होगा अन्यथा सख्त कार्रवाई हो सकती है।

#farmer #punjab #पराली

किसानों पर पराली जलाने के खिलाफ मामले दर्ज, सोशल मीडिया से ली गई तस्वीर
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *