Punjab Farmers:किसानों पर धुएं की 80 FIR ,गिरफ्तारी की तलवार और 25 Red Entry !

Punjab Farmer : पंजाब में धान की कटाई शुरू हो चुकी है और उसी के साथ पराली जलाने के मामले भी सामने आने शुरू हो चुके हैं वहीं शुरू में ही सुप्रीम कोर्ट की की गई सख्त टिप्पणी के बाद इसका असर भी दिखाई दे रहा है जिसमें पंजाब भर में किसानों के ऊपर मामले दर्ज किया जा रहे हैं तो साथ ही गिरफ्तारी की तलवार भी लटकती हुई दिखाई दे रही है।

पंजाब में पराली जलाने को लेकर मामले दर्ज होने शुरू हो चुके हैं अभी तक पंजाब में कुल 80 मामले।सामने आए हैं जिसमें 45 FIR दर्ज की जा चुकी है जिसमे आंकड़े देखे तो 26 सितंबर तक अमृतसर में 45,पटियाला 10, तरण तारण में 9 दर्ज किए गए हैं और वहीं जुर्माना देखे तो 2 लाख 15 हजार का जुर्माना हो चुका है और 1 लाख 70 हजार रिकवरी व 25 रेड एंट्री भी हो चुकी है जिसमे डीसी बठिंडा राजेश धीमन ने बताया कि 2500 रु प्रति एकड़ जुर्माना होता है जिसमे उन्होंने यह भी कहा कि कोई जरूरत है तो वह हमे बताए और उन्होंने कहा कि जागरूक भी किया जा रहा है।

वहीं पर अली को लेकर किसान नेता भी सरकार हो गए हैं जिसमें KMM नेता सरवन सिंह पदर ने बताया कि सरकार सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के ऊपर तो कार्रवाई कर रही है लेकिन जो फैसला सुप्रीम कोर्ट की तरफ से सुनाया गया था कि ₹100 प्रति कुंतल मुआवजा दिया जाए उसके ऊपर ध्यान नहीं दे रही इसमें हमें जरूरत है कि ₹200 प्रति कुंतल मुआवजा दिया जाए ताकि किसान परली का प्रबंध कर सके लेकिन हालात उलट है क्योंकि सरकार अपने हिसाब से कोर्ट की बात मानती है ना कि किसानों की सुविधा को देखकर।

जहां प्रशासन की तरफ से सख्त कार्रवाई को लेकर संकेत दे दिए गए हैं तो वहीं दूसरी तरफ किसान नेताओं ने भी आने वाले दिनों में प्रदर्शन करने की चेतावनी दे दी है जिसमें 6 अक्टूबर को सांकेतिक अर्थी फुक प्रदर्शन करने का ऐलान कर दिया गया है।

Refrance photo
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *