मोदी पर भड़के सीएम मान पर भाजपा का पलटवार, शर्मा ने कहा CBI जांच होगी !

चंडीगढ़: विधानसभा शासन के पहले दिन पंजाब में बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र के ऊपर बड़ी चर्चा रखी गई थी जिसमें आम आदमी पार्टी में सीधे रूप में भाजपा आपके केंद्र सरकार द्वारा प्राप्त पन्ना देने को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आधे हाथ लिया था तो अब भाजपा ने पलट भर करते हुए सीएम मान की तरफ से उठाए गए सवालों का जवाब देते हुए सब कृपा बनाए वहीं केंद्र के भेज पदों को लेकर सीबीआई जांच तक करवाने का एलान तक कर दिया ।

भाजपा नेता सुभाष शर्मा ने जानकारी देते बताया कि सीएम भगवंत मान की भूमिका जो विधानसभा सत्र में रही उसमें उम्मीद जताई जा रही थी।पुनर्वास या पंजाब की बात करेंगे पर जिस तरह से बात उन्होंने की उसमें पंजाब के लोग शर्मसार हुए है कि कैसे व्यक्ति को कुर्सी पर बिठाया क्योंकि पीएम के लिए जो शब्दावली इस्तेमाल की उसकी हम जिंदा करते हैं।मोदी देश के नहीं बल्कि दुनिया के मनपसंद नेता है यह जान ले सीएम मान और दुनिया का कोई ऐंठा उनके सामने नहीं लोकप्रियता में जिन्हें बड़ा बहुमत मिला है।सीएम मान ने सिर्फ मोदी नहीं बल्कि उन लोगों का अपमान किया जिन्होंने उन्हें चुना है।भाजपा सीएम मान की नींद करती है और जिस भाषा के साथ बात की वह शर्मसार करने वाला है जिसमें निजी टिप्पणियां की गई है।दुख से कहना पड़ रहा है कि जो हालात बने है वह बेहद गलत है।

सीएम मान विदेश नीति की बात कह रहे है तो उनके विदेश दौरे की बात कह रहे है जबकि अपने दौरे की बात नहीं बताई कि केजरीवाल के साथ जहाज खर्च करके और केजरीवाल का कंडक्टर बनके घूमे।प जब में जब बुरे हालात थे तो स्टालिन के साथ नाश्ता कर रहे थे।
तमिलनाडु सरकार ने काया दिया प जब के बाढ़ के लिए और इंडिया गठबंधन में जिनके साथ है उनकी सरकार ने पंजाब के लिए काया भेजा यह सीएम मान बताए ।

शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि सीएम ने जिस तरह से कल यूनियन की उसमें एक वीडियो शर्मा ने दिखाते हुए कहा कि भाजपा प जब के नेता को कोई नहीं पूछता तो यह वीडियो देखे जिसमे की कार से लटके सीएम मान दिख रहे हैं।जिसमे केजरीवाल की जीप के साथ लटके दिख रहे है।

शर्मा ने मुख्य मंत्री सीएम मान के बयान पर आरोप लगाया कि भाजपा नेता फोटो खिंचवा रहे है और टूरिज्म कर रहे है तो वो सुन ले वह लोगो की परेशानी सुन रहे हैं।एक और वीडियो दिखाया जिसमे की भगवंत मान गले लग भावुक हो रहे थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *