Rajvir Jawanda वेंटीलेटर पर लड़ रहे जिंदगी की जंग, हस्पताल ने जारी किया बयान, हालात बेहद नाजुक

रजवीर जवंदा का शनिवार को बाइक चलाते हुए दो सेंड लड़ते हुए जब एकदम आगे आगे तुमसे बचते हुए उनकी बाइक जाकर जिस तरह से टकराई उसके बाद बेहद गंभीर चोटे उनको आई और मौके पर उन्हें अस्पताल दखल करवाया गया क्योंकि हालात बेहद नाजुक थे तो उसके बाद उनको बद्दी हिमाचल से मोहाली फॉर्टिस अस्पताल रेफर कर दिया गया। अस्पताल में मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए बताया कि उनकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है और दोपहर 1:45 पर रजवीर जवंदा अस्पताल लाया गया था। जिसके बाद उनका इलाज शुरू कर दिया क्या और मौके पर न्यूरो सर्जन डॉक्टर की टीम उनका इलाज कर रही है तो वही उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है और डॉक्टरों ने भी कहां है कि उनके लिए मंगल कामनाएं की जाए।

मोहाली 27/सितंबर/2025 पंजाबी गायक रजवीर जवंदा की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है जिसको लेकर हर तरफ अरदास की जा रही है तो वहीं उनके फैंस हॉस्पिटल के बाहर भावुक होते हुए देखे गए ।जिसमें मौजूदा हालात के बीच जवंदा को वेंटिलेटर पर रखा गया है और लगातार डॉक्टरों की टीम निगरानी रख रही है।

रजवीर जवंदा को मिलकर आए उनके साथी गायक कौन है बताया की हालत बेहद नाजुक है और अरदास ही उनको बचा सकती है ऐसे में अस्पताल के बाहर उनके फैन भावुक होते हुए देखे गए तो वही किसी चमत्कार की उम्मीद में हर तरफ उनके ठीक होने को लेकर भगवान के आगे अरदास की जा रही है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *