मशहूर पंजाबी गायक 35 वर्षीय राजवीर जवंदा की आज बाइक एक जानवर से टकराने के चलते उनका बुरी तरह से बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई।जिसमें कि उनको भी बेहद गंभीर चोटें आई है और बताया जा रहा है कि यह दुर्घटना बद्दी क्षेत्र में हुई है जब वह अपने दोस्तों के साथ बाइक चला रहे थे।
रजवीर जवंधा को मोहाली के एक निजी हड़ताल में दाखिल करवाया गया है जहां पर उनका इलाज चल रहा है और हस्पताल की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार राजवीर जवंधा को दोपहर 1:45 पर अस्पताल में लेकर आया गया था जिसमे की मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह भी बताया गया है कि उन्हें काफी गंभीर स्थिति के बीच हड़ताल में दाखिल करवाया गया था और उनके सर और रीड की हड्डी में काफी गंभीर चोट लगी है यहां तक की डॉक्टर ने बताया कि उन्हें अस्पताल लाने से पहले दिल का दौरा यानी कि हार्ट अटैक आ चुका था।
राजवीर जवंधा का हाल जाने के लिए उनके करीबी चाहने वाले और उनकी इंडस्ट्री के लोग लगातार अस्पताल पहुंच रहे हैं वहीं दूसरी तरफ राजनीतिक लोगों से लेकर समाज सेवी लोग राजवीर जवंधा की अच्छी सेहत के लिए कामना कर रहे हैं।
