चंडीगढ़ :हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी की चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते कहा कि जीएसटी सुधार एक बड़ा सुधार हुआ है जिसकी घोषणा 15 अगस्त 2025 को प्रधानमंत्री ने लाल किले की प्राचीरकी थी ।20 दिनों में हमारी सरकार ने इसका प्रारूप पूरी दुनिया के सामने रखने का काम किया है
,अरुण जेटली जी ने स्पष्ट कहा था कि इसका आंकलन करने के बाद जनता व व्यपारियो को राहत देने के लिए समय समय पर सुधार होंगे , मगर इसमे कोरोना के चलते विलंभ हुआ।
बेदी ने कहा कि जीएसटी का सरलीकरण का किसी चुनाव व टैरिफ दबाव से कोई लेना देना नही है सरकार का लक्ष्य देश के हर नागरिक का जीवन गुणवत्ता सुधारना है ।देश की आर्थिक ताकत को यह कदम मजबूती प्रदान करेगा ,कांग्रेस के समय में एक कर दर नही थी , राज्यों में ऑडिट में एक समानता नही थी।
केंद्र निगरानी की कमजोरी के चलते कर चोरी की संभावनाएं रहती थी इसके चलते हमारी सरकार ने जीएसटी लाने का निर्णय किया था।कांग्रेस को स्पष्ट करना होगा कि इसका विरोध कर रहे है या स्वागत ? जीएसटी काउंसिल में इनके नेता इसका स्वागत करते है मगर राहुल गांधी इसका बाद में विरोध करते है।
