चंडीगढ़: बुधवार को वकीलों के बीच हुई हाथापाई के बाद पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट के वकील हड़ताल पर चले गए थे जिसमें 2 वकीलों पर कार्रवाई की मांग लगातार की जा रही थी और गुरुवार को वकीलों की तरफ से पूर्ण हड़ताल की गई ,मामले को लेकर कार्यकारणी समिति बनाई गई और शाम की बैठक में अब हड़ताल खत्म करने का फैसला लिया गया है। वही दोनों आरोपी वकीलों के खिलाफ अध्यक्ष सरतेज नरूला ने बताया कि लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है हालांकि दोनों के लाइसेंस सस्पेंड किए जा चुके हैं।
पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सरतेज नरूला ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों आरोपियों केनखिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है जिसमें से एक आरोपी सिमरनजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि महिला आरोपी को भी पुलिस ने जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है हालांकि दोनों पेशे से वकील हैं। नरूला ने बताया कि महिला वकील रवनीत कौर के खुद के 80 के करीब केस चल रहे हैं जिसमें कुछ मामले पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट के हैं और कुछ बाहर के हैं। नरूला ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी महिला वकील जज और बार दोनों पर अपने पक्ष में फैसला करवाने के लिए दबाव बनाती रहती थी जिसमे की ना तो बार ने उनके साथ दिया और जज साहब भी उनको कानून के मुताबिक फैसला सुनाने की बात कह चुके थे। और यही कारण था जिसकी वजह से बुधवार को जब उनकी कहा सुनी ज्यादा बढ़ गई तो उसके बाद बाकी वकीलों के साथ हाथापाई तक की नौबत पहुंच गई।
