INLD अब App के जरिए करेगी लोगो की मदत, करवाएगी काम, 15 दिन में लेगी फॉलोअप

चंडीगढ़: INLD की तरफ से लोगों युवाओं से जुड़ने के लिए एप लॉन्च की हैंजिसके बारे में जानकारी देते हुए अभय चौटाला ने कहा कि 25 सितंबर को देवीलाल का सम्मान दिवस है ( जयंती ) रोहतक में , हरियाणा प्रदेश में पिछले एक वर्ष से जहाँ विपक्ष गायब हो गेया ।
लोग भाजपा के शासन से उभ चुके है , युवा बेरोजगार की वजह से सरकार के ग़लत फैसलों की वजह से परेशान है । हम हरियाणा में निमन्त्रण देने गए तब नौजवानों के बहुत गिनती मैं कहा की हम हरियाणा बदलाव चाहते है अब , युवा शपथ लेगें की अब हरियाणा में बदलाव चाहेगें ।

हम एक एप लॉंच करने जा रहे है , जिसके ज़रिए सभी लोग मुझ ये डायरेक्ट जुड़ सकेगें वह मुझे लिख कर भेज सकते है , की उसका काम हुआ है या नहीं , अगर काम नहीं होगा उनका काम हम करवाएगे वहीं चौटाला ने कहा की सरकार पोर्टल का बहुत ज़्यादा डिडोरा पिटती है तो उसका भी खुलासा होगा क्योंकि हम मीडिया के सामने डाटा जारी करते रेहेंगे । कितनी शिकायतें हमारे पास आई।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *