देहरादून/शिमला, 17 सितंबर।
ख़राब मौसम के चलते फिर से रोकी गई वैष्णोदेवी यात्रा।
पहाड़ों में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। कल उत्तराखंड के कई इलाकों में बादल फटने की घटना हुई, जिससे स्थानीय लोगों को भारी नुकसान हुआ। कई घर और सड़कें प्रभावित हुईं और राहत कार्यों में प्रशासन जुटा है।
उधर, हिमाचल प्रदेश के शिमला में भूस्खलन (लैंडस्लाइड) होने से यातायात प्रभावित हुआ है। सुरक्षा की दृष्टि से पर्यटकों की आवाजाही रोक दी गई है।
वहीं वैष्णो देवी की यात्रा स्थाई रूप सो रोक दी गई है ।
