फगवाड़ा, शुक्रवार शाम – पंजाब रोडवेज की बस शुक्रवार को फगवाड़ा के पास हादसे का शिकार हुई। जानकारी के अनुसार, बस चालक से बस अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे टिप्पर से टकरा गई।
बस ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बस में सवार 5 यात्री और टिप्पर चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया ।
यात्रियों ने बताया कि वे चंडीगढ़ से अमृतसर जाने के लिए बस में सवार हुए थे। बस की स्पीड बहुत ज्यादा नहीं थी।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
