Donald Trump H1B Visa News Rule : अमेरिका राष्ट्रपति ट्रंप ने h1b वीजा नियमों को बदलकर उसकी फीस $100000 यानी की 88 लख रुपए कर दी है तो इसमें भारतीय सीधे तौर पर प्रभावित होंगे लेकिन इसका फायदा भी है वह कैसे तो लिए समझते हैं।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से h1b वीजा को जिस तरह से महंगा किया गया है और उसके लिए 88 लख रुपए तक की फीस का प्रावधान बनाया गया है तो उसमें सीधा असर उन लोगों पर पड़ेगा जो बाकी देशों से अमेरिका में काम करने के लिए गए हैं और उनका खास तौर पर बड़ी-बड़ी कंपनियां जिसमें अमेजॉन माइक्रोसॉफ्ट और मेट जैसी कंपनियां शामिल है वहां हजारों कर्मचारी h1b पर काम करते हैं भारतीय कंपनियां इंफोसिस टीसीएस विप्रो एचसीएल कंपटीशन अमेरिका प्रोजेक्ट्स में इसी वीजा पर काफी निर्भर है ऐसे में इमीग्रेशन एक्सपर्ट बता रहे हैं कि अगर वहां पर कर्मचारी छोड़कर देश वापस आते हैं तो ऐसे में कंपनियों को भी वहां से पलायन का रुख करना होगा क्योंकि वहां पर स्किल्ड लेबर को लेकर काफी कमी रहती है जिसके लिए अमेरिका हर साल 65000 h1b वीजा और 20000 अतिरिक्त वीजा देता है ऐसे में अमेरिका का यह कदम वहां के स्थानीय लोगों को कम देना है लेकिन कंपनियों के लिए इतना आसान नहीं है इसलिए जहां 70% भारतीय प्रतिवर्ष जो की 2 लाख से ज्यादा कर्मचारी हैं उन पर सीधा असर पड़ेगा।
डोनाल्ड ट्रंप के h1b वीजा रूल को लेकर इसका फायदा भारत को मिल सकता है क्योंकि अगर कंपनियां भारत में प्लान करती हैं तो अमेरिका के लिए बड़ा झटका होगा।
#h1bvisa #visarule #america #trump
