GST Reform का असर अब उन सभी चीजों पर दिखाना शुरू हो गया है जिन पर 22 तारीख से टैक्स खत्म हो जाएगा और उसके बाद चीजों के दाम कम होना शुरू हो जाएंगे क्योंकि कई चीजों पर जहां टैक्स बिल्कुल खत्म कर दिया गया है तो क्यों पर काम कर दिया गया है ऐसे में रेलवे की तरफ से भी ऐलान कर दिया गया है की रेल सफर के दौरान मिलने वाला ट्रेन के बीच नीर पानी की बोतल पहले के मुकाबले सस्ते दाम पर मिलेगी।
GST Reform के फैसले के बाद रेलवे की तरफ से ट्वीट कर जानकारी दी गई है कि जीएसटी कम होने का सीधा फायदा हम उपभोक्ताओं को पहुंचने वाले हैं जिसमें पहले अधिकतम बिक्री मूल्य 1 लीटर की बोतल पर₹15 था अब वह 14 पर हो जाएगा और आधा लीटर बोतल का दाम ₹10 से काम करके इंदौर पर करने का फैसला किया है।
#Train #Railway #नीर #DrinkingWater
