Rahul Gandhi Statment राहुल गांधी के बयान के ऊपर लखनऊ की एक अदालत में वकील नरेंद्र पांडे ने एक याचिका दया की है जिसमें राहुल गांधी के उसे बयान से संबंधित जिसमें उन्होंने कहा था कि “वी आर नाउ फाइटिंग द बीजेपी, द आरएसएस एंड द इंडियन स्टेट इटसेल्फ”।
याचिका दाखिल करते हुए आरोप लगाया गया है कि यह बयान राष्ट्रीय विरोधी है और भारत की एकता और अखंडता तथा संवैधानिक संस्थाओं के खिलाफ एक सोची समझी साजिश है जिसमें वकील की तरफ से अदालत में मांग की गई है कि राहुल गांधी और कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं को भारतीय नई संहिता 2023 के तहत राष्ट्रद्रोह और साजिश से जुड़ी धाराओं में दंडित किया जाए। एडवोकेट पांडे का कहना है कि यह बयान जानबूझकर पूरी तरह से होशो हवास में विदेशी ताकतों के इशारे पर दिया गया है उन्होंने इस “राष्ट्र की संप्रभुता और अखंडता को खंडित करने वाला” बताते हुए कहा कि इससे देश में गृह युद्ध जैसी स्थिति पैदा होने का खतरा है आपको बता दें कि यह याचिका आलोक वर्मा की एमपीएमएलए कोर्ट में दर्ज की गई है।
Ndtv की रिपोर्ट से ली गई जानकारी।

#congress #बीजेपी #BJP #India #RahulGandhi