दिल्ली: रंगदारी और होगा ही करने वाले गैंगस्टरों के खिलाफ कार्रवाई के बाद अब दिल्ली पुलिस ने ड्रग्स और शराब तस्करी के खिलाफ मोर्चा को दिया है जिसमें साथ ही जुआ सहित अन्य संगठित अपराध शामिल है जिसको लेकर दिल्ली पुलिस की तरफ से ऑपरेशन कवच 10.0 चलाया गया है और जगह-जगह छापेमारी की जा रही है और कोशिश है कि त्योहारों से पहले ऑपरेशन कवच की के चलते तमाम अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे किया जाए।
दिल्ली पुलिस के ऑपरेशन 10.0 के तहत राजधानी के 15 जिलों में पुलिस की तरफ से छापे मारे गए हैं जिसमें 2003 जगह की गई छापामारी के बीच 672 फिर दर्ज की जा चुकी है और 31 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का मानना है कि त्योहारों के सीजन को देखते हुए ड्रग्स माफिया और गैंगस्टरों के गठजोड़ को तोड़ने के लिए यह बड़ी कार्रवाई की गई है। क्राइम ब्रांच के आंकड़ों के मुताबिक और डीसी के तहत 96 मामले दर्ज किए गए हैं 120 नार्को अपराधियों को गिरफ्तार किया गया और बड़ी मात्रा में ड्रग्स और 21 लाख नगदी ब्रांड हुई है वहीं आबकारी अधिनियम के तहत 269 मामले दर्ज कर 1776 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।
#delhipolice #accusedarrest #oprstionkavach
