केरल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें की दिखाई जा रहा है कि कैसे एक महिला ने पासपोर्ट को डायरी बनाकर रख दिया ।क्योंकि जब पासपोर्ट री न्यू होने के लिए पहुंचा तो उसमें जांच की गई तो लोगों के फोन नंबर घर का हिसाब किताब लिखा हुआ था। जिसको लेकर सोशल मीडिया पर लिखा जा रहा है कि जब पासपोर्ट री न्यू होने के लिए अधिकारियों के पास पहुंचा तो वह बेहोश हो गए। हालांकि यह एक तंज भरा लिहाजा था। जिसमें की आमतौर पर हम देखते हैं कि पासपोर्ट को लोग बेहद सहज कर रखते हैं और ध्यान से इस्तेमाल के लिए रखा जाता है पर यह पासपोर्ट एक महिला का बताया जा रहा है जिसे उसके खाली पन्नों को अपने हिसाब तक के लिए इस्तेमाल कर लिया हालांकि यह जानकारी नहीं बताई गई कि अगर कोई ऐसा करता है तो उसमें किसी तरह के परेशानी न्यू करने के समय आती है या फिर नहीं।
